coronavirus

    Loading

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Praesh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। दैनिक मामले लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं।  स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी किए आकड़ो के अनुसार, शनिवार को राज्य में पहली बार 11, 269 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,91,341 हो गई है। इसी के साथ 66 लोगों  भी हुई है। वहीं राज्य राजधानी भोपाल (Bhopal) और आर्थीक राजधानी इंदौर (Indore) में हालत बेहद ख़राब चुके हैं। 

    स्वास्थ्य विभाग द्वार जारी आकड़ो के अनुसार, कोरोना से अब तक पूरे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4491 हो गई है। अभी तक 3,27,452 लोग ठीक हो चुके हैं, जिनमें 6,497 लोग आज ठीक हुए हैं। राज्य में अभी भी 63,889 एक्टिव मामले हैं। मौजूदा समय में एमपी के अंदर कोरोना सकारात्मकता दर बढ़कर 21.4 हो गई है। 

    इंदौर और भोपाल में गंभीर स्थिति 

    राज्य की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। दोनों शहरों में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भोपाल में जहां एक दिन में मामले बढ़कर 1,669 मामले सामने आए, वहीं इंदौर में 1,656 मामले सामने आए हैं। 

    तीन शहरों में लॉकडाउन बढ़ा 

    मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सबसे ज्यादा सक्रिय मामलों वाले शहर भोपाल, इंदौर और उज्जैन सहित 10 जिलो में लॉकडाउन बढ़ाकर 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। इन जिलों मे कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के कुल एक्टिव मामलों मे से इन 10 जिलों सबसे ज्यादा मामले हैं।