Cabinet clears in Madhya Pradesh, can be taken on June 30, 25 ministers will take oath
शिवराज सिंह चौहन को विधायक दल का नेता चुनने के बाद बधाई देते हुए साथी विधायक नरोत्तम मिश्रा ( फाइल फोटो)

Loading

भोपाल: शिवराज सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ़ हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद इसपर औपचारिक मुहर लग जाएगी. केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जिसके बाद कल यानि 30 जून को 25 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते है. 

प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए और शीर्ष नेतृत्व की मुहर लगाने के लिए पिछले तीन दिनों से मुख्यमंत्री शिवराज दिल्ली में है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, नरेंद्र सिंह तोमर और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चर्चा की है. 

अमित शाह की सोच की छाप दिखेगी मंत्रिमंडल में 
शिवराज मंत्रिमंडल में गृहमंत्री अमित शाह के सोच की छाप साफ़ दिखाई देगी। मंत्रिमंडल में युवाओं को मौका दिया जा सकता है. इसके लिए गृहमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान से कई घंटो तक चर्चा की है. मिली जानकरी के अनुसार मंत्रिमडल में सिंधिया, तोमर और कैलाश विजयवर्गीय के करीबियों को जगह मिल सकती है.  

सिंधिया और शिवराज जाएंगे भोपाल 
प्रधानमंत्री मोदी के हरी झंडी के बाद मुख्यमंत्री शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया साथ में भोपाल जाएंगे। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, संगठन मंत्री सुहास भगत समेत वरिष्ठ मंत्रियों के साथ मिलकर नामों की लिस्ट तैयार की जाएगी। 

बतादें कि वर्त्तमान में शिवराज कैबिनेट में पांच मंत्री है, वहीं कल 25 मंत्रियों की शपथ ग्रहण के बाद संख्या 29 हो जायेगी. विधानसभा की संख्या के अनुसार मंत्रिमडल में 36 मंत्री बनाए जा सकते है.  इन 25 मंत्रियों में 6 सिंधिया समर्थक, 2 कांग्रेस से आए विधायक और 17 मूल भाजपा विधायकों से चुने जाएंगे. 

इन में से बन सकते है मंत्री
कैबिनेट विस्तार में इन नामों से बन सकते है मंत्री जिसमें- भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव, रामपाल सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, अजय विश्नोई, गौरीशंकर बिसेन, संजय पाठक, विश्वास सारंग, केदार शुक्ला, गिरीश गौतम, अरविंद भदौरिया, विजय शाह, ओमप्रकाश सकलेचा, जगदीश देवड़ा, यशपाल सिंह सिसोदिया, हरिशंकर खटीक, प्रदीप लारिया, पारस जैन, रमेश मेंदोला, गोपीलाल जाटव, मोहन यादव और सुरेंद्र पटवा, पूर्व मंत्री इमरती देवी, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युमन सिंह तोमर, प्रभुराम चौधरी, ऐंदल सिंह कंषाना, हरदीप सिंह डंग, बिसाहू लाल सिंह, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और रणवीर जाटव शामिल है.