Fake Covid-19 Test Scam : Two officers of Uttarakhand suspended in case of Corona fake test scam during Kumbh Mela
Representative Image

Loading

भोपाल: मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,019 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 44,433 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 1,094 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से जबलपुर में तीन, खरगोन में दो, इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर, बड़वानी, रतलाम, विदिशा, सीहोर, एवं होशंगाबाद में एक- एक मरीज की मौत हुई है।”

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 342 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 238, उज्जैन में 76, सागर में 38, जबलपुर में 50, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 20 एवं खरगोन में 23 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।”

अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 176 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 108, ग्वालियर में 94, जबलपुर में 113, सीधी में 41, राजगढ़ में 28, खरगोन 29, अलीराजपुर 37, एवं विदिशा में 29 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 44,433 संक्रमितों में से अब तक 33,353 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 9,986 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि शनिवार को 948 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 3,474 निषिद्ध क्षेत्र हैं। भाषा दिमो राजकुमार राजकुमार 1508 2203 भोपाल नननन