Corona Updates: Britain's army chief Corona positive, country's defense minister and top officer isolated himself

Loading

भोपाल. मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1694 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अभी तक कुल 73,574 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 29 और लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,572 हो गयी है।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्वालियर में चार, इंदौर एवं जबलपुर में तीन-तीन, भोपाल एवं बैतूल में दो-दो तथा नीमच, बड़वानी, रतलाम, खंडवा, मंदसौर, राजगढ़, झाबुआ, छतरपुर, सतना, नरसिंहपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, टीकमगढ़ एवं मंडला में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।”

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक संक्रमण से सबसे अधिक 418 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 306, उज्जैन में 80, सागर में 60, जबलपुर में 96, ग्वालियर में 69, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 24 एवं खरगोन में 30 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।”

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 276 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 197, ग्वालियर में 134, जबलपुर में 196 एवं खरगोन में 76 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 73,574 संक्रमितों में से अब तक 55,887 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 16,115 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि रविवार को 1238 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 5,937 निषिद्ध क्षेत्र हैं। (एजेंसी)