Gwalior Medical College Super Specialty Hospital Fire

Loading

ग्वालियर (मध्यप्रदेश). ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शनिवार दोपहर को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में आग लगने से दो मरीज झुलस गए।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट किशोर कान्याल ने बताया, “शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की तीसरी मंजिल में बने आईसीयू में आग लग गई। यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी।” कान्याल ने बताया कि सबसे पहले आईसीयू में भर्ती नौ मरीजों को तुरंत वहां से दूसरी मंजिल पर स्थित वार्ड में शिफ्ट किया गया।

उन्होंने बताया कि अस्पताल और दमकल कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग पूरी तरह बुझ चुकी है और दो मरीज आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं, जिनका इलाज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ही किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि ग्वालियर स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मेडिकल कॉलेज के जयारोग्य अस्पताल कैंपस में स्थित है और यहां पर कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। (एजेंसी)