BJP-Congress

Loading

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले उप चुनाव (By-Poll Election) में कांग्रेस ने भाजपा (BJP) पर आचार संहिता (Model Code Of Conduct) उल्लंघन का आरोप लगाया है. सोमवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस (MP Congress) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को पत्र लिख कर 14 मंत्रियों को उनके पद से हटाने की मांग की है. 

कांग्रेस ने अपने पत्र में कहा, “प्रदेश में होने वाले उपचुनावों होने वाले हैं, जिसके लिए आचार संहिता लगी हुई है. लेकिन इस दौरान कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए विधायक जिन्हे सरकार में मंत्री बनाया है वह अपने क्षेत्रों में आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी के साथ मंत्री पद दुरूपयोग करते हुए जनता को झूठे प्रलोभन देकर और घोषणएं कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने को कह रहे हैं.”

कांग्रेस ने कहा, “यह 14 लोग जो विधायक नहीं है, लेकिन जनता के सामने खुद को मंत्री बताकर प्रचार कर रहे और सरकारी मशीनरी का उपयोग कर अधिकारियों के माध्यम से अपना प्रचार कर रहें हैं. अंतः तत्काल प्रभाव से 14 लोगों को मंत्री पद से हटाया जाए, जिससे चुनाव में मतदाता को प्रभावित ना कर सके और निष्पक्ष चुनाव हो सके.”

इन नेताओं को हटाने की मांग: 

  • श्री गोविंद राजपूत, प्रत्याशी , विधानसभा क्षेत्र सुरखी जिला सागर 
  • श्री तुलसी सिलावट, प्रत्याशी , विधानसभा क्षेत्र सांवेर जिला इंदौर 
  • श्रीमती इमरती देवी, प्रत्याशी , विधानसभा क्षेत्र डबरा, जिला ग्वालियर 
  • श्री प्रभुराम चौधरी, प्रत्याशी , विधानसभा क्षेत्र सांची, जिला रायसेन 
  • श्री हरदीप सिंह डंग, प्रत्याशी , विधानसभा क्षेत्र, सुवासरा, जि . मंदसौर 
  • श्री प्रदुमन सिंह तोमर, प्रत्याशी , विधानसभा क्षेत्र, ग्वालियर , जि . ग्वालियर 
  • श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रत्याशी , विधानसभा क्षेत्र, बमोरी , जि . गुना
  • श्री बृजेन्द्र सिंह यादव , प्रत्याशी , विधानसभा क्षेत्र , मुंगावली, जि . अशोकनगर 
  • श्री एंदल सिंह कंसाना , प्रत्याशी , विधानसभा क्षेत्र, सुमावली , जिला मुरैना
  • श्री बिसाहूलाल सिंह , प्रत्याशी , विधानसभा क्षेत्र , अनूपपु , जि . अनूपपुर 
  • श्री राजबर्धन सिंह दत्तीगांव , प्रत्याशी , विधानसभा क्षेत्र, बदनावर जि . धार
  • श्री गिरराज दंडोतिया , प्रत्याशी , विधानसभा क्षेत्र दिमनी, मुरैना 
  • श्री ओ.पी. एस भदोरिया , प्रत्याशी , विधानसभा क्षेत्र , मेहगांव, जि . भिंड
  • श्री सुरेश प्रताप धाकड़, प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र , पोहरी जिला शिवपुरी

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर उप चुनाव होने वाला है. जिसके लिए 3 नवंबर को मतदान होना है. वहीं 11 नवंबर को नतीजे आने वाले हैं. उपचुनाव में जीत के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा जहां अपनी सरकार को टिकाए रखने की कोशिश में लगी हैं. वहीं कांग्रेस एक बार जीत कर सत्ता में पहुँचाने में लगी है. 

गौरतलब है कि मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में छह मंत्रियों समेत 22 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. जिसके वजह से कमलनाथ सरकार गिर गई थी. कुछ दिनों बाद सभी विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे.