कार्तिकेय सिंह चौहान (Photo Credits-Facebook)
कार्तिकेय सिंह चौहान (Photo Credits-Facebook)

    Loading

    भोपाल: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का तांडव जारी है। कोरोना से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच देश में आज में कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय कोविड-19 (Kartikey Singh Chouhan Corona Positive) से संक्रमित पाए गए हैं। कार्तिकेय सिंह चौहान ने ट्वीट कर खुद जानकारी दी है।

    बता दें कि कार्तिकेय सिंह चौहान ने ट्वीट  करते हुए लिखा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अब अब कोरोना को हरा कर मिलूंगा दोस्तों, आप सब भी घर पर रहें, सुरक्षित रहें, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का लगातार पालन करें।

    कार्तिकेय सिंह चौहान का ट्वीट-

    वहीं बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपना टेस्ट कराया है। रिपोर्ट के अनुसार शिवराज की रेपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आयी हुई है। हालांकि आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इससे पहले मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 4 बड़े शहरों में ही 4 हजार 635 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही 25 लोगों की जान भी गई है।