tiger

    Loading

    भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (Bhandhavgarh Tiger Reserve) के बफर जोन में एक बाघ का शव मिला है। राज्य में पिछले आठ दिनों में चार बाघों की मौत हुई है। बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक विन्सेंट रहीम ने शनिवार को बताया कि बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के बफर जोन में शुक्रवार को एक बाघ का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला।

    उन्होंने कहा, ‘‘बहुत ही ज्यादा क्षत-विक्षत हालत में शव के मिलने के कारण इसकी जीभ एवं अंदरूनी अवयवों को जांच के लिए भेजा गया है, ताकि इसके मरने के कारण का पता लगाया जा सके। इसकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।” इससे पहले प्रदेश के बैतूल जिले में 11 मई को करीब एक साल के बाघ शावक का शव रेल की पटरियों के पास मिला था, जबकि प्रदेश के कान्हा बाघ अभयारण्य के भैंसाघाट रेंज में आठ मई को 13 साल के एक बाघ का शव एवं सात मई को प्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी वन परियोजना अंतर्गत ग्राम खडगपुर अंसेरा के वन में नहर किनारे करीब डेढ़-दो साल का एक बाघ मृत पाया गया था।