Shivraj Singh Chauhan

Loading

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया हैं. यानी अब पुरे राज्य में 15 जून तक लागू रहेगी। जिसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को की.

बता दें कि कोरोना प्रसार को रोकने के लिए लगाए लॉक डाउन  के चौथे चरण 31 मई को खत्म होने वाला हैं. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसका पांचवा चरण लगना तय माना जा रहा हैं. जिसको लेकर नई गाइड लाइन आज शाम को जारी होने वाली हैं. 

मुख्यमंत्री ने आयोजित प्रेस वार्ता में कहा, ” राज्य की मौजूदा स्थिति ऐसी नहीं है की लॉकडाउन हटाया जाए. जिसको देखते हुए 15 जून तक तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा हैं.” उन्होंने कहा, ” प्रदेश में स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे, जिस पर निर्णय 13 जून के बाद लिया जाएगा।”

राज्य में संक्रमितों की संख्या 7645 पहुंची
प्रदेश के अंदर कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मौजूदा समय में 7,645 लोग इससे संक्रमित हैं. शुक्रवार को 192 नए मामले आए हैं. इसी के साथ 13 लोगों की मौत भी हुई हैं. जिसके साथ मरने वालों का आकड़ा 334 तक पंहुचा गया हैं. वहीं 4,269 लोग ठीक भी हुए हैं.