Navi Mumbai Rape Case, Mumbai Crime
मामा ने नाबालिग भांजी से किया दुष्कर्म (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले साढ़े चार साल में बलात्कार (Rape) के 26,708 मामले, सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) के बाद हत्या (murder) के 37 मामले तथा नाबालिग लड़कियों के अपहरण (Kidnapping) के 27,827 मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के सवाल के लिखित उत्तर में सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में यह जानकारी दी।

    मिश्रा ने पटवारी के सवाल के उत्तर में बताया, “प्रदेश में जनवरी 2017 से जून 2021 के दौरान सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के 37 मामलों के अलावा इस अवधि में नाबालिग लड़कियों के अपहरण के 27,827 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा (नाबालिगों के अलावा) महिलाओं के अपहरण के 854 मामले दर्ज किए गए।”

    उत्तर में बताया गया है कि प्रदेश में महिलाओं की हत्या के 2,663 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें वर्ष 2017 में 549, वर्ष 2018 में 583, वर्ष 2019 में 577, वर्ष 2020 में 633 और चालू वर्ष में जनवरी से 30 जून तक 321 मामले दर्ज किए गए हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरु हुआ।

    विधानसभा में हाल ही में दिवंगत हुए मौजूदा और पूर्व विधायकों सहित पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली विस्फोट और कोविड-19 की दूसरी लहर में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही को एक दिन के स्थगित कर दिया गया। (एजेंसी)