SHIVRAJ-SINGH-CHAHUHAN
File Photo

    Loading

    भोपाल: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Outbreaks) के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Govt) ने महाराष्ट्र (Maharashtra), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)और राजस्थान (Rajasthan) से आने-जाने वाली यात्री बस सेवाओं पर लगाए गए प्रतिबंध को 15 जून तक बढ़ा दिया है। 

    प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने सोमवार को बताया कि इन राज्यों से बसों का आवागमन प्रतिबंधित करने का आदेश सोमवार को समाप्त होना था। सोमवार को जारी आदेश के तहत इस प्रतिबंध को अब 15 जून तक बढ़ाया गया है। 

    उन्होंने बताया कि बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध करने का आदेश अखिल भारतीय पर्यटक परमिट हासिल करने वाली बसों पर भी लागू होगा। (एजेंसी)