SHIVRAJ
File Pic

Loading

भोपाल: राज्य में होने वाले उप चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कथित वीडियो और ऑडिओ टेप वायरल हो गया है, जिसके बाद पुरे राज्य में भूचाल आ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूरी कांग्रेस पार्टी भाजपा और शिवराज पर हमलावर हो गई है. 

वहीँ इस वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री चौहान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है, गुरुवार को ट्वीट करते हुए शिवराज ने कहा, पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है। हमारा धर्म तो यही कहता है। क्यों? बोलो, सियापति रामचंद्र की जय!’

बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हो गया हैं, जिसमे वह कांग्रेस से भाजपा में आने वाले तुलसी राम सिलावट की विधानसभा क्षेत्र सांवेर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कह रहे है कि, राज्य में जो स्थिति थी उसको देखने के बाद केंद्रीय नेतृत्र्व ने सरकार को गिराने का तय कर लिया था. जो ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसीराम सिलवट के बगैर सरकार गिर क्या? और दूसरा तरीका नहीं था. कांग्रेस कह रही सिंधिया और सिलवट ने धोका दिया हैं, जबकि सच तो यह है कि कांग्रेस ने उन्हें धोखा दिया है. आप बताइए, अगर तुलसी विधायक नहीं बने तो क्या मैं सीएम रहूंगा, क्या प्रदेश में भाजपा की सरकार रहेगी?

कांग्रेस नेताओं का भाजपा और शिवराज सिंह पर हमला 

विडियो और ऑडियो वायरल होते ही कांग्रेस के सारे नेता अपने सारे हथियार निकाल कर भाजपा पर हमला बोल दिया है. कोंग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा, ‘ यदि किसी भी सोर्स से प्राप्त यह ऑडीओ सही है तो देश के लिए अत्यंत शर्मनाक है।केंद्र के षड्यंत्र से विपक्ष की राज्य सरकारें गिराना भाजपा की अल्प काल में जीत ज़रूर है मगर हमारे समविधान और प्रजातांत्रिक मूल्यों की हार है।पैसे के दम सरकारें बनाना या गिराना छोटी मानसिकता का प्रतीक।’

भाजपा ने गिराई मेरी सरकार: कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ” मै तो शुरू दिन से ही कह रहा था कि भाजपा ने मेरी बहुमत व जनादेश प्राप्त सरकार को जानबूझकर साज़िश-षड्यंत्र व प्रलोभन का खेल रच गिराया है क्योंकि मेरी सरकार किसानो का क़र्ज़ माफ़ कर रही थी, युवाओं को रोज़गार दे रही थी , महिलाओं को सुरक्षा देकर उनके सम्मान की रक्षा कर रही थी.’

उन्होंने कहा, ” अब तो इस बात की पुष्टि भी हो गयी और सच्चाई भी प्रदेश की जनता के सामने आ गयी कि मेरी सरकार को गिराने के लिये किस तरह की साज़िश व खेल रचा गया और उसमें कौन- कौन शामिल था।जो लोग कहते थे कि कांग्रेस की सरकार के पास बहुमत नहीं था , वो अपने असंतोष से गिरी , हमने नहीं गिरायी।’ 

आगे कहा, ” उनके झूठ की पोल भी अब सभी के सामने आ चुकी है। शिवराज ने 15 वर्ष झूठ के बल पर सरकार चलायी , जनता ने सबक़ भी सिखाया लेकिन अभी भी निरंतर झूठ परोस रहे है।’