2954 new patients confirmed in Pak, total cases were 3,79,883, Provincial governments imposed restrictions

    Loading

     भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के 8,087 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,16,708 तक पहुंच गयी।

    मध्य प्रदेश में यह लगातार पांचवां दिन है जब कोविड-19 के 10,000 से कम नये मामले आये हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 88 व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,841 हो गयी है।

    मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 1559 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1243, ग्वालियर में 497 एवं जबलपुर में 564 नये मामले आये।

    उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 7,16,708 संक्रमितों में से अब तक 6,05,423 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 1,04,444 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोविड-19 के 11,671 रोगी स्वस्थ हुए हैं।