प्रदेश कोरोना से था त्रस्त, कमलनाथ आईफा में थे मस्त: ज्योतिरादित्य सिंधिया

Loading

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ज़ोरदार हमला किया है. मंगलवार को आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमल नाथ जब मुख्यमंत्री थे तो उनके पास कोरोना से लड़ने के लिए बैठक लेने का समय नहीं था, लेकिन आईफा में जाने का था.’ इस दौरान सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ़ की. 

सिंधिया ने कहा, ‘ जब कमलनाथ सीएम थे तो उनके पास कोरोनावायरस पर एक बैठक आयोजित करने का समय नहीं था, लेकिन उनके पास IIFA पुरस्कारों के लिए इंदौर जाने का समय था. एक सेनानी (शिवराज सिंह चौहान) ने सामने आकर 23 मार्च को अपने हाथों में बागडोर संभाली और अकेले ही राज्य में महामारी का सामना किया.’

कांग्रेस में प्रतिभा की क़द्र नहीं 
राजस्थान सरकार में शुरू संकट और कांग्रेस द्वारा सचिन पायलट को मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के सवाल पर बोलते हुए सिंधिया ने कहा, ‘ वर्तमान परिस्थितियों में, कांग्रेस पार्टी में क्षमता के लिए कोई जगह नहीं है। यह हर राज्य में देखा जा सकता है.’