Special aircraft reached Indore with 158 Indians stranded in UAE

Loading

इंदौर. कोविड-19 के प्रकोप के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में लम्बे समय से फंसे 158 भारतीयों को लेकर एयर अरेबिया का विशेष विमान बृहस्पतिवार को यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। स्वास्थ्य विभाग की स्क्रीनिंग टीम के प्रभारी अब्दुल्ला फारूकी ने बताया कि एयर अरेबिया का विशेष विमान शारजाह से उड़कर भारतीय मानक समय के मुताबिक सुबह 11:00 बजे इंदौर के हवाई अड्डे पर उतरा।

उन्होंने बताया कि यूएई में फंसे 158 भारतीयों की इस उड़ान के जरिये स्वदेश वापसी हुई है जिनमें मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के मूल निवासी शामिल हैं। रूकी ने बताया कि हवाई अड्डे पर इन यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी और उनके सामान को संक्रमण क्त किया गया। न्होंने बताया कि स्वदेश लौटे यात्रियों में इंदौर के 66 लोग शामिल हैं जिन्हें शहर के एक पृथक-वास केंद्र में सात दिन के लिये भेजा गया है। अन्य यात्रियों को उनके गृह प्रदेशों के लिये रवाना किया गया है।(एजेंसी)