Shivraj Singh Chauhan
File Photo

    Loading

    भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Corona Second Wave) तबाही मचा रही है। लगातार कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही मौत की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)ने राज्य में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 15 मई तक सख्त जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) लागू करने का ऐलान किया है।

    ‘किल कोरोना-2 अभियान’ के संबोधन में  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “प्रदेश में जनता कर्फ्यू लगाया गया। सभी के सहयोग से अब हम सक्रिय मामलों में बड़े राज्यों में सबसे पीछे हैं। हमारा पॉजिटिविटी रेट लगातार गिरता जा रहा है। यह 25% से घटकर 18.5% तक पहुंच गया है।”

    मुख्यमंत्री ने कहा, “बढ़ते हुए मामलों की संख्या अब थम गई है। 12,000 के आसपास मामले प्रतिदिन आ रहे हैं जबकि टेस्टिंग हम लगातार बढ़ा रहे हैं। रिकवरी रेट 85.13% हो गई है।”

    सीएम चौहान ने आगे कहा, “मैं आग्रह करता हूं 15 मई तक हम सब कुछ बंद करें। कड़ाई से जनता कर्फ्यू लगाया जाए। अनंत काल तक हम बंद नहीं रख सकते। लेकिन 18% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट में हम खोल भी नहीं सकते।”

    मुख्यमंत्री ने कहा, “शादी समारोह सुपर स्प्रेडर इवेंट्स हैं। मैं सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह करता हूं कि वे लोगों को प्रेरित करें कि मई में शादियां न हों।”

    गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12,421 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 86 लोगों की मौत हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 12,965 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो गए।

    आज के मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,37,406 हो गई। वहीं प्रदेश में अब तक 5,42,632 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। इसी प्रकार प्रदेश में कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या 6160 हो गई है। फिलहाल जिले में 88,614 एक्टिव केस है।