Tiger Foundation received donations and provided assistance to guides, drivers etc.
File Pic

Loading

भोपाल.  मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान दुर्गम वन क्षेत्रों और राष्ट्रीय उद्यानों में रहने वाले गाइड, वाहन चालकों एवं श्रमिकों की मदद के लिये दान के जरिये 71 लाख रुपये एकत्र किये हैं। इस राशि से ऐसे लोगों को राशन एवं अन्य जरुरी सामान उपलब्ध कराए गए। वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि लॉकडाउन के दौरान टाइगर फाउण्डेशन ने दान-संग्रह के विशेष अभियान से 71 लाख रुपये एकत्रित कर दुर्गम वन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों तथा वनकर्मियों की सहायता की।

इस प्रकार राष्ट्रीय उद्यानों में काम करने वाले गाइड तथा वाहन-चालकों को भी अस्थायी रोजगार उपलब्ध करा कर आर्थिक सहायता पहुँचाई गई। उन्होंने बताया कि दुर्गम संरक्षित क्षेत्रों में कार्यरत एक ही स्थान पर तैनात रहने वाले वनकर्मी सामान्यत: अपने कैम्प में एक सप्ताह का ही राशन रखते हैं। टाइगर फाउण्डेशन सोसायटी ने वनकर्मियों के साथ ही गाइड, वाहन-चालक एवं दुर्गम वन क्षेत्रों के ग्रामीणों के लिये भी कई संस्थाओं और आमजन के सहयोग से दो चरणों में कुल 71 लाख रुपये जमा कर वनकर्मी और ग्रामीणों के लिये राशन तथा दैनिक उपयोग की वस्तुओं की व्यवस्था की। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बाघ अभयारण्य में गाइड तथा वाहन-चालकों की आजीविका पर्यटन पर ही निर्भर रहती है। लॉकडाउन अवधि में सभी पर्यटन स्थगित होने से सभी गाइड तथा वाहन-चालकों के पास कोई रोजगार नहीं था।