13 new patients, 521 total positive, Corona entry in Rampuri camp

Loading

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. रोजाना सैंकड़ो की संख्या में मामले सामने आ रहे है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 198 नए मामले सामने आए है. इसी के साथ सात लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद संक्रमितों और मरने वालों का आकड़ा क्रमशः 10,641 और 447 हो गया है. इसी के साथ 7,377 लोग अभी तक ठीक हुए है. 

भोपाल और इंदौर सबसे ज्यादा प्रभावित 
राज्य में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित आर्थिक राजधानी इंदौर और राजनीतिक राजधानी भोपाल है. इंदौर में अभी तक 4029 लोग अभी तक इससे संक्रमित हो चुके है. जिसमें 166 की मौत हो चुकी है. वही 2701 लोग ठीक हो चुके है और 1,162 मामले एक्टिव है. 

राजधानी भोपाल में भी कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी तक 2145 मामले हो चुके है. जिसमें 63 पिछले 24 घंटे में आए है. इसी के साथ 69 लोगों की मौत हुई है और 1454 लोगो ठीक हुए है. 

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी भी कोरोना वायरस से संक्रमित
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विधायक को कोरोना से जुड़े लक्षण नजर आने के बाद उन्होंने 10 जून को अपनी जांच एम्स भोपाल में कराई थी. जहां आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक के कोरोना संक्रमित होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चिंता बढ़ गई है. बताया जा  रहा है कि विधायक के संपर्क में कई पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भी आए हैं. उनकी भी डिटेल्स निकाली जा रही है.

राज्य में कोरोना नियंत्रण में 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा, ” हमने राज्य में कोरोना के प्रसार को काफी हद तक नियंत्रित किया है. यदि प्रतिदिन लगभग 200 मामले सामने आते हैं, तो लगभग हर दिन लगभग इतने ही रोगी ठीक हो रहे हैं.