28 सीटों पर मतदान हुआ समाप्त, 69.93 रहा मतदान प्रतिशत

Loading

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) की 28 सीटों पर हुए उप चुनाव (By-Poll Election)  में समाप्त हो गया है. चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार शाम छह बजे तक कुल 69.93 रहा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. जारी आकड़ों के अनुसार उप चुनाव में सबसे अधिक मतदान धार जिले की बदनावर (Badanwar Assembly Seat) सीट पर 83.20 प्रतिशत हुआ है. वहीं सबसे कम मतदान ग्वालियर ईस्ट (Gwalior East) में 48.15 प्रतिशत वोट डाले गए हैं.

सीटों पर मतदान प्रतिशत:

क्रमांक  विधानसभा सीट  मतदान प्रतिशत 
1 आगर मालवा  80.54
2 अंबाह  54.30
3 अनूपपुर  67.60
4 अशोक नगर   69.79
5 बमोरी   78.84
6 भांडेर   71.59
7 ब्यावरा   80.01
8 डबरा   66.68
9 दिमनी   61.06
10 गोहद   54.48
11 ग्वालियर    56.15
12 ग्वालियर पूर्व   48.15
13 हाटपिपल्या   80.84
14 जौरा   69
15 करेरा   72.11
16 बड़ा मलहरा   68.06
17 मंधाता  73.44
18 मेहगांव   61.18
19 मुरैना   57.80
20 मुंगावली  77.17
21 नेपानगर   75.81
22 पोहरी   70.05
23 सांची  68.87
24 सांवेर  74.34
25 सुमावली   63.04
26 सुरखी   70.55
27 सुवासरा   79.97
28 बदनावर 83.20

सिंधिया, कमलनाथ और शिवराज की साख दांव 

इस उप चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की साख दांव पर लगी है. इस चुनाव में राज्य सरकार के 12 मंत्री सहित 355 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो गई है. चुनाव प्रचार में जीत के लिए शिवराज और सिंधिया ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, वहीं कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ ने मोर्चा संभाला था.

बंपर वोटिंग से हमारी जीत बंपर होगी

मुख्यमंत्री शिवराज ने मतदान के बाद कहा, “जनता ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर उप चुनाव में भाग लिया। बंपर वोटिंग हुई है। जनता ने लोकतंत्र में विश्वास व्यक्त करते हुए मतदान को अपना पवित्र कर्तव्य माना है. कुछ स्थानों पर 2018 से ज्यादा वोटिंग हुई है। जितनी बंपर वोटिंग हुई है उतनी बंपर हमारी जीत होगी.”