Maharashtra Corona Updates : Corona in Mumbai, 28 percent more in the first six days of September than in the previous month
File Photo : PTI

    Loading

    मुंबई/अहमदाबाद: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को कोविड-19 (Covid-19) के 15,169 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 57,76,184 हो गई। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बताया कि इस अवधि में 285 लोगों की मौत हुई जबकि 268 पूर्व में हुई मौतें भी कोविड-19 से होने की पुष्टि हुई। इसके साथ महाराष्ट्र में अबतक 96,751 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है। 

    पड़ोसी राज्य गुजरात (Gujarat) में बुधवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमण के 1,333 नए मामलों की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 8,12,063 हो गई। वहीं इस अवधि में 18 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई। राज्य में अबतक 9,873 लोगों की महामारी से जान जा चुकी है। 

    महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को आए मामले मंगलवार को सामने आए 14,123 मामलों से अधिक है।  विभाग ने बताया कि प्रदेश में नए संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। महाराष्ट्र में बुधवार को 29,270 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वालों की कुल संख्या 54,60,589 हो गई है। राज्य में इस समय 2,16,016 उपचाराधीन मरीज है। 

    विभाग ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने की दर 94.54 हो गई है जो एक दिन पहले यह 94.28 प्रतिशत थी। वहीं मृत्युदर 1.67 प्रतिशत है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार को लगातार तीसरे दिन नए मामलों की संख्या एक हजार से नीचे रही। महानगर में 925 मामले आए जबकि 1,632 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। 

    देश की आर्थिक राजधानी में कोविड-19 से 31 और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक 14,938 लोगों की जान महानगर में जा चुकी है। बृह्नमुंबई नगरमहापालिका (बीएमसी) के आंकड़ों के मुताबिक अबतक 7,08,007 लोगों के संक्रमितों की पुष्टि हुई है। 

    बीएमसी के मुताबिक इस समय शहर में 16,580 मरीज उपचाराधीन हैं।  गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को संक्रमण के 1,333 नए मामले आए जबकि करीब 4,098 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।  इसके साथ ही गुजरात में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 7,75,958 हो गई है। गुजरात में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26,232 है जिनमें से 452 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। 

    स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को सबसे अधिक 232 मामले अहमदाबाद में अए जबकि वडोदरा, सूरत, राजकोट में क्रमश: 225,177 और 116 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। गुजरात में बुधवार को 1,72,091 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया जिन्हें मिलकार अबतक राज्य में 1,74,64,314 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। 

    विभाग ने बताया कि बुधवार को 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के 1,05,429 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली व दमन-दीव में बुधवार को संक्रमण के 17 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,313 हो गई है।  अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में 62 मरीज ठीक हुए। अबतक केंद्र शासित प्रदेश में 10,054 लोग महामारी को मात दे चुके हैं जबकि 255 मरीज उपचाराधीन हैं।(एजेंसी)