police
File Photo

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले चौबीस घंटे में पुलिस विभाग (Police Department) के कम से कम 153 कर्मियों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) की पुष्टि हुई और कोविड-19 से पांच कर्मियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद पुलिस बल में संक्रमण के शिकार हुए कुल कर्मियों की संख्या बढ़कर 20,954 हो गई है।

अधिकारी ने कहा कि विभाग में अब तक कोविड-19 से 217 कर्मियों की मौत हो चुकी है जिनमें 22 अधिकारी थे। उन्होंने कहा कि अब तक 17,006 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं और वतर्मान में 3,731 कर्मियों का कोविड-19 का इलाज किया जा रहा है। इस बीच संक्रमण के प्रसार को रोकने के वास्ते लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के लिए पुलिस ने 2,60,174 मामले दर्ज किए और 35,086 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने कानून तोड़ने वालों से कुल 25.33 करोड़ रुपये जुर्माना भी वसूला। (एजेंसी)