Corona Death
PTI Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोविड-19 (COVID-19) के 9,677 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60,17,035 हो गयी जबकि 156 मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,20,370 पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 156 मौतों में से 117 मरीजों की मौत पिछले 48 घंटे के दौरान हुई जबकि 39 मरीजों की मौत पिछले एक सप्ताह के दौरान हुई। इसके अलावा मृतकों की कुल संख्या में 355 का और इजाफा किया गया। राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 10,138 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी, जिसके साथ प्रदेश में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या 57,72,799 पहुंच गयी।

    महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,20,715 हो गयी है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 95.94 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर दो प्रतिशत बनी हुई है।

    इस दौरान राजधानी मुंबई में कोविड-19 के 693 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,18,962 हो गयी जबकि 20 मरीजों की मौत होने से राजधानी में इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15,368 हो गयी। (एजेंसी)