Maharashtra Corona Updates : Corona in Mumbai, 28 percent more in the first six days of September than in the previous month
File Photo : PTI

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में गिरावट आ रही है। जिससे राज्य सरकार राहत की सांस ले रहीं और चरणबद्ध तरीके से ढील देने के बारें में सोच रही है। इस बीच गुरुवार को 21,273 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 34,370 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 423 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इस बात की जानकारी गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 21,273 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 423 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में अभी तक कुल 56,72,180 लोगों के संक्रमित होने और कोरोना वायरस संक्रमण से 92,225 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। राज्य में आज 34,370 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही महाराष्ट्र में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,76,203 पहुंच गई है। राज्य में फिलहाल 3,01,041 एक्टिव केस हैं। राज्य में आज रिकवरी रेट 93.02 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि मृत्यु दर बढ़कर 1.63 हो गई है।

    गौरतलब है कि राज्य में बुधवार को राज्य में 24,752 नए मामले सामने आए थे, जबकि 23,065 लोग कोरोना से ठीक हो गए। वहीं 453 कोरोना मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।

    बात करें राजधानी मुंबई (Mumbai) की तो यहां पिछले 24 घंटे में 1,266 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 36 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं शहर में पिछले 24 घंटे में 855 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। यहां रिकवरी रेट 94 प्रतिशत दर्ज किया गया। यहां आज 28,480 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। मुंबई में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,02,532 और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14,778 हो गई है। मुंबई में अभी तक कुल 6,57,301 लोग ठीक हो चुके हैं।

    बता दें कि मुंबई में संक्रमण के सबसे ज्यादा 11,163 मामले चार अप्रैल को आए थे। वहीं एक मई को सर्वाधिक 90 लोगों की मौत हुई थी।

    उधर नागपुर में पिछले 24 घंटे में 476 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 16 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इसके अलावा जिले में आज 1151 लोग कोरोना से ठीक हो गए। जिले में आज 12,991 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई।