Cathalic diosis in Kerala approved burning of dead bodies of Kovid-19 patients
File Photo

Loading

मुम्बई. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2287 नये मरीज सामने आने के बाद राज्य में मंगलवार को इस महामारी के मामले बढ़कर 72,300 हो गये जबकि 103 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही इस बीमारी से अब तक 2465 लोगों की जान चली गयी। इन 103 मरीजों में 49 इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित मुम्बई के थे। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी। उसके अनुसार मंगलवार को 1225 मरीजों को छुट्टी दी गयी जिससे अबतक अबतक 31,333 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

विभाग ने बताया कि फिलहाल राज्य में 38,493 लोगों का उपचार चल रहा है। अबतक 4,83,875 नमूनों का परीक्षण किया गया है। बयान में कहा गया है,‘‘ 103 मौत में 74 मौत मुम्बई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में हुई । अकेले मुम्बई 49 मरीजों की जान चली गयी।” विभाग के अनुसार संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित एक अन्य क्षेत्र पुणे में और दस मरीज की मौत हो गयी। महाराष्ट्र में कोविड-19 के 72,300 मामलों में 42,216 मुम्बई के हैं। इस महानगर में 1368 मरीजों की मौत हो चुकी है। एमएमआर में अबतक कोरोना वायरस के 54,951 मामले सामने आ चुके हैं और 1682 मरीजों की मौत हो चुकी है। एमएमआर में मुम्बई और उसके आसपास के जिले आते हैं। एजेंसी