महाराष्ट्र में Covid-19 के 24,752 नए मामले आए, 453 मौतें हुईं; 23,065 लोग ठीक हुए

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 (Covid-19) के 24,752 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,50,907 हो गए, जबकि संक्रमण से 453 और मौतें होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 91,341 हो गई। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने यह जानकारी दी।   

    विभाग ने बताया कि दिन में 23,065 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 52,41,833 हो गई। महाराष्ट्र में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,15,042 है।   

    विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड​​​​-19 मरीजों के ठीक होने की दर 92.76 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है।  पिछले 24 घंटों में 2,83,394 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई, जिससे राज्य में अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या बढ़कर 3,38,24,959 हो गई है। 

    विभाग ने बताया कि मुंबई में कोविड​​​​-19 के 1,352 नए मामले आए और 34 मौतें हुईं, जिससे महानगर में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 7,00,340 हो गई और मरने वालों की संख्या 14,684 हो गई।(एजेंसी)