होला मोहल्ला मनाने से रोक तो 300-400 युवाओं ने किया हमला, चार पुलिस वाले घायल

    Loading

    नांदेड़: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) में सोमवार को 300-400 सिख युवओं ने होला मोहल्ला मनाने से रोकने गई पुलिस (Police) पर हमला कर दिया। इस हमले में चार पुलिस वाले घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    ज्ञात हो कि, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने सार्वजनिक होली और होला मोहल्ला मनाने पर प्रतिबंध लगा लगाया हुआ है। 

    नांदेड़ एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि, “नांदेड़ में गुरुद्वारा के कुछ युवकों के गेट तोड़ने और कथित रूप से उन पर हमला करने के बाद 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए। कोरोना के कारण होला मोहल्ला की अनुमति नहीं दी गई थी। गुरुद्वारा कमेटी को सूचित किया गया और उन्होंने कहा कि वे इसे गुरुद्वारा के अंदर करेंगे।”<

    पुलिस अधिकारी ने कहा, “समिति ने कहा था कि वे इसे गुरुद्वारा परिसर के अंदर ही करेंगे। लेकिन शाम 4 बजे जब निशान साहब को गेट पर लाया गया, तो वे बहस करने लगे और 300-400 युवाओं ने गेट तोड़ दिया और बाहर मार्च किया। 4 पुलिस कर्मी घायल, वाहन क्षतिग्रस्त एफआईआर दर्ज, जांच जारी।”