The country saw the highest 66,999 new cases of corona virus infection in a single day

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,959 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में शनिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,14,273 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 150 लोगों की मौत हो गयी है जिससे राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 45,115 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सफल इलाज के बाद 6,748 मरीजों को स्वस्थ होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दी गई। इससे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 15,69,090 हो गयी है । अधिकारी के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल 99,151 मरीजों का इलाज चल रहा है । मुंबई शहर में कोविड-19 के 576 नये मरीज सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,63,049 हो गयी है। महानगर में 23 और मरीजों की कोविड-19 के कारण जान जाने से इस महामारी के मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 10,422 हो गयी ।