HOSPITAL
File Photo

Loading

गुजरात/मुंबई. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,757 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,52,266 हो गए।वहीं गुजरात में संक्रमण के 1455 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से 40 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 47,734 हो गई।

महाराष्ट्र में अब तक 17,23,370 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 80,079 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं मुंबई शहर में संक्रमण के 786 नए मामले सामने आए तथा 13 और मरीजों की मौत हो गई। वहीं गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,514 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,18,788 हो गई। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि कोविड-19 से 17 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 4.081 हो चुकी है। (एजेंसी)