
मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,059 नये मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,45,020 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से 112 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 43,264 हो गई।
Today,newly 6059 patients have been tested as positive in the state. Also newly 5648 patients have been cured today. Totally 1460755 patients are cured & discharged from the hospitals Total Active patients are 140486. The patient recovery rate in the state is 88.8%.
— Rajesh Tope (@rajeshtope11) October 25, 2020
विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिन के दौरान इस महामारी से 5,648 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 14,60,755 हो गई हैं। राज्य में अभी 1,40,486 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। महाराष्ट्र में अब तक 86,08,928 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच हो चुकी है। राज्य में इस महामारी के रोगियों के स्वस्थ होने की दर 88.8 फीसदी है जबकि मृत्युदर 2.63 फीसदी है।
मुंबई शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 1,222 नए मामले सामने आए तथा 46 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही महानगर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,51,281 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 10,105 हो गई। नासिक में 113 नये मामले सामने आए, जबकि पुणे शहर में 298, पिंपरी-चिंचवाड में 150 और नागपुर में 276 नये मामले सामने आए। (एजेंसी)