Black fungus poses major challenge in Maharashtra after Corona, demand for injections increased up to 100 times
File Photo

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र के कोरोना वायरस संक्रमण के 6,185 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर शुक्रवार को 18,08,550 हो गयी । एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 85 और लोगों की मौत हुयी है जिसके बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 46,898 पर पहुंच गया है ।

उन्होंने बताया कि दूसरी ओर सफल उपचार के बाद 4,089 लोगों को अस्पताल को छुट्टी दी गयी। इन्हें मिला कर, संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 16,72,627 हो गयी है । अधिकारी ने बताया कि 87,969 मरीज प्रदेश में उपचाराधीन हैं । उन्होंने बताया कि मुंबई शहर में संक्रमण के 1,074 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद मुंबई में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,80,818 हो गयी है और शुक्रवार को मुंबई में 17 और लोगों के मरने के साथ ही महानगर में कोविड-19 से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 10,757 पर पहुंच गया है। (एजेंसी)