गुरुवार से पश्चिम रेलवे पर AC लोकल भी, चलेंगी लोकल की 700 फेरियां

Loading

– सूर्यप्रकाश मिश्र

मुंबई. गुरुवार से पश्चिम रेलवे पर 10 एसी लोकल सहित 194 अतिरिक्त सेवाएं संचालित की जाएंगी. इस समय अत्यावश्यक कर्मचारियों के लिए 506 विशेष लोकल सेवाएं चलाई जा रहीं हैं. सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि गुरुवार से पश्चिम रेलवे पर 700 लोकल फेरियां होंगी.  भीड़भाड़ से बचने के लिए 10 विशेष वातानुकूलित ईएमयू सहित 194 अतिरिक्त लोकल फेरी शुरू करने का निर्णय लिया गया है. बढ़ाई जा रही 194 सेवाओं में से सुबह के पीक आवर्स के दौरान 49 सेवाएं और शाम के पीक आवर्स के दौरान भी 49 सेवाएं होंगी.10 एसी सेवाओं में (2 धीमी सेवाएं -1 महालक्ष्मी-बोरीवली के  बीच डाउन दिशा में और 1 बोरीवली- चर्चगेट के बीच अप दिशा में होगी. 8 फास्ट सेवाओं में 4 चर्चगेट-विरार के बीच डाउन दिशा में और 4 विरार- चर्चगेट के बीच अप दिशा में चलेंगी.194 अतिरिक्त सेवाओं में चर्चगेट- विरार सेक्टर में 51 सेवाओं की वृद्धि की गई है,जबकि बोरीवली- चर्चगेट सेक्टर में 96 सेवाओं की वृद्धि हुई है.इसी प्रकार भायंदर- विरार सेक्टर में 9 सेवा, नालासोपारा-चर्चगेट सेक्टर में 12, चर्चगेट-भायंदर सेक्टर में 9, वसई रोड-चर्चगेट सेक्टर में 2, बांद्रा-बोरीवली सेक्टर में 8,और चर्चगेट-बांद्रा सेक्टर में 8 फेरी बढ़ाई गई है.

दिव्यागों को इजाजत

मध्य व पश्चिम रेलवे पर विशेष लोकल में दिव्यांग यात्रियों को यात्रा की इजाजत दी गई है.बताया गया है कि दिव्यांग यात्री अपना प्रमाणपत्र दिखा कर विशेष लोकल ट्रेन का टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं.