Maharashtra Corona Updates : Corona in Mumbai, 28 percent more in the first six days of September than in the previous month
File Photo : PTI

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर मचाया है। राज्य में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही मौतों के मामलों में भी इजाफा हो रहा है। इस बीच मुंबई (Mumbai) में ऐतिहासिक मामले सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 3,775 संक्रमित मिले। वहीं नागपुर (Nagpur) में 3,614 नए मामले मिले हैं। इन दोनों शहरों में कुल 42 लोगों की मौत हुई हैं। इस बात की जानकारी रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को मुंबई में 3,775 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,62,654 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई। मुंबई में अब तक कुल 11,582 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

    वहीं राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में मुंबई में 1,647 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,26,708 हो गई। फिलहाल मुंबई में 23,448 लोगों का इलाज चल रहा हैं।

    उधर नागपुर में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को नागपुर में 3,614 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,93,080 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है। नागपुर में अब तक कुल 4,624 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

    वहीं अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में नागपुर में 1,859 लोग कोरोना मुक्त हुए। जिसके बाद कोरोना से ठीक होनेवालों की कुल संख्या बढ़कर 1,59,108 हो गई। फिलहाल नागपुर में 29,348 लोगों का इलाज चल रहा हैं।

    उल्लेखनीय है कि इस साल फरवरी महीने में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई। जिसके बाद से कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। पिछले पांच दिनों के आंकड़ों पर नजर डाले तो मंगलवार को महाराष्ट्र में 17,864, बुधवार को 23,179, गुरुवार को 25,833, शुक्रवार को 25,681 और शनिवार को 27,126 नए केस मिले। जबकि 391 मरीजों की मौत हुई।