एक महिला पुलिस अधिकारी का ऑडियो वायरल, कथित तौर पर ऑडियो डीसीपी प्रियंका नारनवारे की – उन्होंने इसे साजिश करार दिया

    Loading

    शैलेंद्र सिंह 

    पुणे. पुलिस विभाग (Police Department) में कई ईमानदार तो कई बेईमान और घुसखोर अफसर भी देखने को मिलते हैं। ताजा मामला पुणे (Pune) की एक महिला डीसीपी (DCP) का है, नाम है प्रियंका नारनवारे (Priyanka Naranware)। जिसका ऑडियो क्लिप (Audio Clip) वायरल (Viral) हो रहा है और कहा जा रहा है कि यह ऑडियो क्लिप डीसीपी प्रियंका नारनवारे का है।

    क्लिप में सुना जा सकता है कि एक महिला किसी पुरुष से बात कर रही है। जिसमे पुरुष कथित महिला डीसीपी प्रियंका नारनवारे को बिरयानी और नली निहारी जैसी डिश के बारे में बता रहा है। ऑडियो में यह भी सुना जा सकता है कि मैडम को जो भी खाने पीने की चीजें चाहिए वो मुफ्त में चाहिए, और इसके लिए वो संबंधित पुलिस इंसेक्टर से भी बात करने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि उनके कार्यक्षेत्र में यदि कोई सामान खरीदना है तो उसके लिए पैसे क्यों देना। 

    ऑडियो क्लिप नवभारत के हांथ लग गयी है

    मामले की तफ्तीश नवभारत ने शुरू की। हमने डीसीपी प्रियंका नारनवारे से बात की। उन्होंने ऑडियो मॉर्फ बताया और कहा कि इस मामले में वो एफआईआर भी दर्ज करवाएंगी। उनका कहना है कि पुलिस विभाग के ही कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश कर उन्हें बदनाम कर रहे है। 

    वायरल हुई ऑडियो क्लिप