तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी जांच समिति

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने घोषणा की है कि स्वास्थ्य विभाग निदेशक (Director of health department) की अगुवाई में गठित छह सदस्यीय टीम भंडारा अस्पताल में आग लगने की घटना जांच करेगी और तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट (Report) सौंपेगी।

भंडारा जिला अस्पताल के एक विशेष वार्ड में शुक्रवार देर रात आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई जबकि सात अन्य बच्चों को बचा लिया गया। टोपे ने भंडारा में संवाददाताओं से कहा कि जांच समिति का नेतृत्व स्वास्थ्य निदेशक साधना तायडे द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति अग्नि सुरक्षा उपकरण और अग्नि आडिट संबंधी मुद्दों की जांच पड़ताल करेगी। (एजेंसी)