बड़ी खबर : राज्य में पवित्र पोर्टल द्वारा 6 हजार शिक्षकों की भर्ती

Loading

मुंबई. तत्कालीन शालेय शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े (Former Education Minister Vinod Tawade) ने राज्य में कक्षा एक से बारहवीं तक 12,400 शिक्षकों की भर्ती (Teachers Recruitment) करने का फैसला किया था। हालांकि, इनमे से 6 हजर पदों की भर्ती पूरी हो गई थी। बाकी भर्ती पर वित्त विभाग (finance department) द्वारा कोरोना की वित्तीय स्थिति के आधार पर प्रतिबंधित लगा दिया था। लेकिन, अब 3 दिसंबर को हुई बैठक के निर्णय के अनुसार, इस नियुक्ति पर लगी रोक हटा दी गई है। शिक्षा आयुक्त विशाल सोलंकी (Education Commissioner Vishal Solanki) ने बताया कि, पवित्र प्रणाली के माध्यम से शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। (6 thousand teachers recruited by the Pavitra portal in the maharashtra)

राज्य शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में रिक्त पद है। फिर भी 10 से 20 छात्र वाले लगभग 17 हजार 500 स्कूलों को अन्य स्कूलों में समायोजित किया जाने वाला है। अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, इन स्कूलों में दस हजार शिक्षक एक्सेस हो जायेंगे। साथ ही कोरोना के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति भी मुश्किल में है। इसलिए, वित्त विभाग ने चिकित्सा के अलावा किसी भी अन्य विभाग में भर्ती न करने के निर्देश दिए है। इसलिए बताया जा रहा है कि, राज्य में शिक्षकों के पद खाली होने के बावजूद नए शिक्षकों की भर्ती का निर्णय तुरंत नहीं लिया जाएगा।