सभी 5 सीटों पर बीजेपी की होगी विजय, प्रदेश अध्यक्ष पाटिल का दावा

  • स्नातक और शिक्षक चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, 3 को नतीजे
  • विधान परिषद की 5 सीटों पर कड़ा मुकाबला

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र में विधान परिषद की 3 स्नातक और 2 शिक्षक कोटे की सीटों के लिए मंगलवार को वोटिंग (Voting) की प्रक्रिया खत्म हो गई. अब 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव ख़त्म होने के बाद महाराष्ट्र विकास आघाड़ी और बीजेपी ‍(BJP) खेमों के नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (BJP state president Chandrakant Patil) ने कहा कि सभी 5 सीटों पर हमारे उम्मीदवार विजय होंगे. वहीं महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के नेता जयंत पाटिल और बालासाहेब थोरात भी अपने उम्मीदवारों के जीत का दावा कर रहे हैं.

फडणवीस नागपुर में जमे

इस चुनाव की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नेता विपक्ष देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पिछले कुछ दिनों से नागपुर (Nagpur) में जमे बैठे हैं. नागपुर फडणवीस का अपना गढ़ है. ऐसे में नागपुर में बीजेपी के संदीप जोशी को जिताने में फडणवीस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. जानकारों का कहना है कि यदि इस सीट पर महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार अभिजीत वंजारी बीजेपी के जोशी को हराने में कामयाब होते हैं तो ठाकरे सरकार का हमला तेज हो जाएगा. 

अब सरकार बदलेगी

बीजीपी सांसद गिरीश महाजन ने कहा है कि स्नातक और शिक्षक चुनाव के बाद राज्य में सरकार और नेतृत्व बदलने की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के मंत्रियों के बीच समन्वय का पूरी तरह से अभाव है. इस वजह से आने वाले दिनों में सरकार का गिरना तय है. 

5 सीटों पर 69.08 प्रतिशत का औसत मतदान

मंगलवार को महाराष्ट्र विधान परिषद के 3 स्नातक, 2 शिक्षक और एक स्थानीय प्राधिकारी के लिए हुए चुनाव में 69.08 प्रतिशत का औसत मतदान हुआ. रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय के अनुसार,  शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत 69.08 रहा. औरंगाबाद के स्नातक सीट पर  61.08 प्रतिशत, पुणे के  50.30 और नागपुर के स्नातक सीट पर  54.76 प्रतिशत मतदान हुआ. अमरावती के शिक्षक सीट पर रिकॉर्ड  82.91 प्रतिशत वहीँ पुणे शिक्षक सीट पर 70.44 प्रतिशत व धुले-नंदुरबार के स्थानीय प्राधिकारी सीट पर 99.31 प्रतिशत वोटिंग हुई. 

उम्मीदवारों का ब्योरा

स्नातक सीट

नागपुर

  • कांग्रेस- अभिजीत वंजारी
  • बीजेपी – संदीप जोशी 

औरंगाबाद

  • एनसीपी – सतीश चव्हाण
  • बीजेपी – शिरीष बोरालकर

पुणे   

  • एनसीपी – अरुण लाड
  • बीजेपी – संग्राम देशमुख

शिक्षक सीट

पुणे

  • कांग्रेस – जयंत आसगावकर
  • बीजेपी – जीतेन्द्र पवार

अमरावती

  • शिवसेना – श्रीकांत देशपांडे
  • बीजेपी – नितिन धांडे