blast
Representative Picture

Loading

नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर जिले के शुगर फैक्ट्री में शनिवार दोपहर बॉयलर फटने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई। यह हादसा मानस एग्रो इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में दोपहर करीब 2.15 बजे उमरेड तहसील के बेला गांव स्थित कंपनी के बायोगैस संयंत्र के पास हुआ। 

कंपनी के प्रवक्ता नितिन कुलकर्णी ने बताया कि हादसा वेल्डिंग के दौरान बायो गैस के रिसाव की वजह से हुआ। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बेटे सारंग गडकरी इस कंपनी के निदेशक हैं।

मृतकों में मंगेश प्रभाकर नौकरकर (21), लीलाधर वामनराव शेंडे (42), वासुदेव लाडी (30), सचिन प्रकाश वाघमारे (24) और प्रफुल्ल पांडुरंग मून (25) शामिल है और यह सभी वड़गांव गांव के निवासी है। 

पुलिस ने बताया कि, सचिन वाघमारे एक वेल्डर के रूप में काम कर रहा था, जबकि अन्य मददगार थे। इस धमाके के बाद शुगर फैक्ट्री से धुआं निकलने लगा। पुलिस ने कहा कि सभी पांच श्रमिकों गंभीर रूप से जलने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा की पुलिस इसकी जांच कर रही है।