Representative Photo
Representative Photo

Loading

मुंबई. पूर्वोत्तर रेलवे (Northeast Railway ) की ट्रेनों के टाइमिंग, टर्मिनल और ट्रेन नंबर में परिवर्तन के कारण गोरखपुर की तरफ जाने वाली कुछ ट्रेनों की बुकिंग निलंबित की गई है।

01015 एलटीटी- गोरखपुर विशेष और 02167 एलटीटी-मंडुवाडीह विशेष 9 अप्रैल से, 05017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर विशेष, 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर विशेष, 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर विशेष की बुकिंग 11 अप्रैल से निलंबित रहेगी। उपरोक्त्त ट्रेनों की बुकिंग तिथि प्रारम्भ होने के पूर्व  अवगत कराया जायेगा।

मुंबई-नागरकोविल द्वि-साप्ताहिक ट्रेन

मध्य रेल मुंबई और नागरकोविल के बीच द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन चलाएगा। 06352 विशेष  13 से 31 दिसंबर तक नागरकोविल से सुबह 6 बजे प्रत्येक गुरुवार और रविवार को रवाना होगी और अगले दिन शाम 7।15 बजे सीएसएमटी  पहुंचेगी। 06351 विशेष  14 दिसंबर से 1 जनवरी तक सीएसएमटी मुंबई से प्रत्येक सोम और शुक्र को रात 8।35 बजे रवाना होगी और  तीसरे दिन सुबह 7।30 बजे नागरकोविल पहुंचेगी।

पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन संख्या 06351 के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर  11 दिसंबर से आरंभ होगी। मध्य रेलवे के अनुसार 06067/06068 चेन्नई एग्मोर-जोधपुर साप्ताहिक त्योहार विशेष बलहारशाह, चंद्रपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगाँव, भुसावल, जलगांव में रुकेगी। 02646/02645 कोचुवेली- इंदौर साप्ताहिक त्योहार विशेष , सेवाग्राम, नागपुर, पांढुरना, आमला, बैतूल और घोड़ाडोंगरी में रुकेगी। 06338/06337 एर्नाकुलम-ओखा  द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष पनवेल और भिवंडी रोड पर रुकेगी।  06733/06734 रामेश्वरम-ओखा त्योहार विशेष मनमाड और जलगांव में हाल्ट त्योहार विशेष ट्रेनों में विस्तृत समय के लिए  www.enquiry.indianrail.gov.in  देखें या एनटीईएस एप डाउनलोड करें। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।