ईद-उल-फितर पर सामूहिक नमाज अदा करने पर राकांपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

Loading

औरंगाबाद. महाराष्ट्र के परभणी जिले में ईद पर समूह में नमाज अदा करने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक बाबाजानी दुर्रानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पाथरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्रानी के घर के बगल में स्थित मैदान में यह सामूहिक नमाज हुई और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर इसमें दुर्रानी भी शामिल हुए।

पाथरी पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक बालाजी टिप्पलवाड़ ने कहा, “नमाज के दौरान सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया गया लेकिन यह जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करते हुए आयोजित की गई। दुर्रानी और अन्य के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया है।” उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया गया। (एजेंसी)