केंद्र निःशुल्क उपलब्ध कराए कोविड-19 वैक्सीन – एकनाथ शिंदे

Loading

ठाणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री और शिवसेना (Shivsena) नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण (Vaccination ) का खर्च केंद्र (Center Government) को वहन करना चाहिए। ठाणे सिविल हॉस्पिटल (Thane Civil Hospital) में उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि सरकार कोरोना वायरस का टीका मुफ्त उपलब्ध कराए।

शिंदे ने कहा, ‘‘इसलिए केंद्र सरकार को राज्य में टीकाकरण का खर्च वहन करना चाहिए। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी केंद्र से मुफ्त टीका उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।” ठाणे के प्रभारी मंत्री शिंदे ने कहा कि जिले में टीकाकरण के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। (एजेंसी)