Uddhav Thackeray
शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे file Photo

Loading

 मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चक्रवात ‘निसर्ग’ को देखते हुए मंगलवार को लोगों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि चक्रवात के बारे में उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात हुई और मोदी ने केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। ठाकरे ने टेलीविजन पर दिए संबोधन में लोगों से कहा कि बुधवार की दोपहर तक तूफान के राज्य के तटीय क्षेत्रों में आने की आशंका है, इसलिए सतर्क रहें।

उन्होंने इस स्थिति में ‘क्या करें और क्या नहीं करें’ की सूची भी लोगों के साथ साझा की। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में अभी तक जितने चक्रवात आए हैं उससे यह कहीं ज्यादा विकराल हो सकता है…कल और उसके बाद का दिन तटीय इलाकों के लिए महत्वपूर्ण है।” ठाकरे ने कहा, ‘‘चक्रवात को देखते हुए अगले दो दिनों तक वे सारी गतिविधियां बंद रहेंगी जिन्हें फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई थी (कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बाद दी गई ढील के तहत)…लोगों को सतर्क रहना चाहिए।”