मुख्यमंत्री संबोधन | "फिर से लॉकडाउन नहीं चाहते, तो नियमों का पालन करे", मुख्यमंत्री ने की अपील | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटNovember, 22 2020

“फिर से लॉकडाउन नहीं चाहते, तो नियमों का पालन करे”, मुख्यमंत्री ने की अपील

ऑटो अपडेट
द्वारा- Amit Borkar
कंटेन्ट राइटर
20:30 PMNov 22, 2020

बेवजह घर से बाहर न निकलें

बेवजह घर से बाहर न निकलें, कोरोना के संकेत मिलने पर तुरंत परीक्षण करें।

20:27 PMNov 22, 2020

सब कुछ खोलने का मतलब, कोरोना चला गया यह नहीं है

मुख्यमंत्री ने कहा, सब कुछ खोलने का मतलब, कोरोना चला गया यह नहीं है 
- अगर भीड़ बढ़ती है, तो कोरोना मरेगा नहीं बल्कि और बढ़ेगा।
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोरोना का सबसे ज्यादा खतरनाक है।
- 24 से 25 करोड़ लोगों को टीका लगाने की जरुरत।  
- अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि वैक्सीन किस तापमान में रखना है। 
इसलिए मास्क पहनें, हाथ धोएं और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करे।
20:23 PMNov 22, 2020

दिवाली के बाद सभी धर्मों के पूजा स्थल खोले गए

मुख्यमंत्री ने कहा, दिवाली के बाद सभी धर्मों के पूजा स्थल खोले गए हैं

लेकिन - कार्तिकी यात्रा में भीड़ न करने की अपील की।  

- लोगों ने अब तक सभी त्योहार संयम के साथ मनाए। 

- उत्तर भारतीय भाइयों ने भी बिना भीड़ के छठ पूजा मनाई।

- सहयोग के कारण, बढ़े हुए कोरोना की संख्या में कमी आई।

- दिल्ली में दूसरी और तीसरी लहर है। विदेश में भी फिर से लॉकडाउन किये गए। 

20:18 PMNov 22, 2020

पोस्ट कोविड के गंभीर परिणाम होंगे

जब तक वैक्सीन नहीं आती, तब तक मास्क, सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइज़र का उपयोग करे। 

20:12 PMNov 22, 2020

भीड़ न करें

कोरोना अभी तक गया नहीं, सार्वजनिक जगहों पर भीड़ न करें

20:11 PMNov 22, 2020

कार्तिकी यात्रा को भीड़ न करने की अपील 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कार्तिकी यात्रा को भीड़ न करने की अपील की है। 

Loading

मुंबई. दीवाली के बाद राज्य में फिर कोरोना के मरीज बढ़ने लगे है। इसलिए अब कोरोना वायरस के दूसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान कोरोना के दूसरी लहार का समाना करने के लिए राज्य सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। और इसी पृष्ठभूमि पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज फिर एक बार रात 8 बजे फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता से संबोधित करने वाले है। (Chief Minister Uddhav Thackeray address the public at 8 pm)

आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सोशल मीडिया पर फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे। इस बार, मुख्यमंत्री कोरोना से लड़ने के बारे में लोगों को संबोधित करेंगे। साथ ही वर्तमान में कोरोना की स्थिति को देखते हुए क्या आने वाले दिनों में फिर से तालाबंदी होगी? इस बारे में भी कुछ संकेत दे सकते हैं। 

राज्य में कोरोना की स्थिति 

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 17,74,455 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार शनिवार को संक्रमण के चलते 62 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 46,573 हो गई है। राज्य में संक्रमण से मुक्त होने के बाद आज 4,088 लोगों को छुट्टी दे गई, जिसके साथ ही अबतक 16,47,004 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं। वही राज्य में फिलहाल 79,873 रोगियों का इलाज चल रहा है।  

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.