CM Uddhav Thackeray will address the public at 1 o'clock, will he speak on Kangana or will he remain silent? Watch only on 'Navbharat Digital'

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे राज्य की जनता को संबोधित कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से जुड़े हैं। हाल फिलहाल राज्य सरकार को कई मुद्दों पर घेरा जा रहा हैं। जिसके चलते महाराष्ट्र के सीएम जनता के समक्ष अपनी बात रख रहे हैं। अब देखना ये है कि CM उद्धव कंगना पर बोलेंगे या रहेंगे खामोश ?

  • उद्धव ने कहा, महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आगे कहा, मेरी खामोशी को कमजोरी न समझा जाए. 
  • CM ठाकरे ने कहा, कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ हैं. जनता को काफी ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत हैं. सरकार की तरफ से सामान्य जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों ने इस दौरान संयम दिखाया है और राज्य सरकार का भरपूर साथ दिया है.
  • कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. हमारी प्राथमिकता ऑक्सीजन हैं. लेकिन जनता को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना है मास्क और सभी जरुरी चीजों का इस्तेमाल करें.
  • उन्होंने अपनी सफाई में यह भी कहा कि उनके ऊपर घर से नहीं निकलने और काम न करने के आरोप लग रहे है जबकि वह वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सभी से जुड़ रहे हैं और काम कर रहे हैं. 
  • उन्होंने कहा, फिलहाल राजनीति की बात नहीं करुगा. लेकिन जिन्हें मेरी मदद की आवश्यकता है उनसे जरुर बात करूंगा.
  • उन्होंने कहा कि दिसंबर-जनवरी तक कोरोना वैक्सीन तैयार हो सकती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 सितंबर से मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी मुहिम की शुरुआत की जा रही है.
  • हम किसानों की मदद के लिए एक स्कीम तैयार कर रहे हैं, जैसे उन्हें उनकी फसल का सही दाम मिले. साथ ही किसान क़र्ज़ मुक्त हो इसका भी हम ध्यान रख रहे हैं. 
  • मराठा आरक्षण पर उद्धव ने कहा, पूरे विधानसभा ने मराठा आरक्षण के लिए फैसला लिया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर स्टे लगा दिया लेकिन हम हार नहीं मानेगें और क़ानूनी लड़ाई जारी रहेगी. आप लोगों से निवेदन है कि इस मामले को लेकर आप लोग मोर्चे न निकाले क्योंकि यह सुरक्षित नहीं हैं. महाराष्ट्र सरकार आपके साथ है और अन्याय नहीं होने देगी.
  • उन्होंने अंत में कहा “मैं आपको इस बात का आश्वासन देता हूं की महाराष्ट्र की जनता के साथ कुछ गलत नहीं होने दूंगा. कोरोना को लगातार रोकने का काम जारी हैं लेकिन आपको भी सावधानी बरतनी होगी. घरों में रहे सुरक्षित रहे.”