Corona Death
PTI Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 7,242 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 190 मरीजों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी। नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,90,156 हो गए हैं, जबकि अब तक कुल 1,32,335 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

    राज्य में फिलहाल 78,562 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं अब तक 60,75,888 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

    गौरतलब है कि बुधवार को राज्य में कोरोना के 6,857 नए मामले सामने आए थे और 286 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई थी।

    वहीं मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटे में 340 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 13 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके अलावा 403 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर लौटे हैं। यहां रिकवरी रेट 97% दर्ज किया गया।

    बीएमसी के मुताबिक मुंबई में आज 35,393 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। यहां अब तक 80,86,152 नमूनों की टेस्ट की गई है। मुंबई में नए मामले आने के बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,35,505 और मृतकों की कुल संख्या 15,808 हो गई है। मुंबई में अभी तक कुल 7,12,100 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल मुंबई में 5,201 मरीजों का उपचार चल रहा है।