Corona Death
PTI Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) कमजोर होने लगा है। मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,910 नए मामले सामने आए, जबकि 147 मरीजों की मौत हो गई। वहीं राजधानी मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटे में 300 से अधिक लोग में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    पिछले 24 घंटे में आए नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 62,29,596 हो गई हैं, जबकि अब तक कुल 1,30,753 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7,510 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं और इन सभी को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में अब तक 60,00,911 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। फिलहाल राज्य में 94,593 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

    गौरतलब है कि सोमवार को राज्य में कोरोना के 6,017 नए मामले सामने आए थे और 66 लोगों की मौत हुई थी।

    वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 351 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 10 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं 525 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। यहां रिकवरी रेट 97% दर्ज किया गया।

    बीएमसी के मुताबिक मुंबई में आज 22,015 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। मुंबई में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,31,914 और मृतकों की कुल संख्या 15,726 हो गई है। मुंबई में अभी तक कुल 7,07,654 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल मुंबई में 6,161 मरीजों का इलाज चल रहा है।