corona
Representational Image

    Loading

    नयी दिल्ली. जहाँ दुनिया भर में अब कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 11।55 करोड़ पहुंच चुके हैं। वहीं इस भयानक महामारी से दुनियाभर में कुल 25 लाख लोगों काल के गाल में समा चुके हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण शुरू हुए एक साल से ज्यादा वक्त निकल चुका है लेकिन अभी भी इसका डर पूरी तरह से कायम है।

    क्या हैं देश के हाल?

    अब अगर हमारे भारत की बात करें तो बीते 24 घंटों के दौरान देशभर से 16,838 नए मामले सामने आए। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,73,761 पहुंच गई है। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 1,76,319 है। जबकि 1,08,39,894 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी के कारण देश में 113 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जबकि अब तक कुल 1,57,548 इस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

    क्या हैं महाराष्ट्र के हाल?

    वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना का संक्रमण अब बढ़ता ही जा रहा है। जहाँ पिछले 24 घंटो में महाराष्ट्र में 8,998 नए मरीज जुड़ चुके हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 6,135 मरीज ठीक हो चुके हैं।वही बीते 24 घंटों में अब तक 60 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। देखा जाए तो राज्य में फिलहाल 85,144 एक्टिव केसेस हैं। इस प्रकार राज्य में अब तक 21,88,183 कोरोना मरीज मिल चुके हैं जिनमे से 20,49,484 मरीज ठीक भी हो चुके हैं 

    पडोसी देश चीन का क्या है हाल?

    वहीं देखा जाए तो चीन में 4 मार्च को कोरोनावायरस संक्रमण के सिर्फ 4 मामले ही सामने आए। इससे एक दिन पहले यानी 3 मार्च को चीन में 10 केस का ही पता चला था।