covid-19: Classes held in a school in Latur, Maharashtra, case registered against management

Loading

 लातूर.  महाराष्ट्र के लातूर जिले में लॉकडाउन के बीच कथित रूप से दसवीं की कक्षाएं लगाने के लिये एक स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया गया। जिला अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उदगिर में स्थित स्कूल में चल रही कक्षाओं का वीडियो सोमवार को वायरल हो गया था। इस इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अक्षरनंदन हाई स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ उदगिर ग्रामीण थाने में भारतीय दंड संहिता और महामारी रोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि कलेक्टर जी श्रीकांत ने जांच का आदेश दिया है। उप तहसीलदार जीएल खरात और मंडल अधिकारी शंकर जाधव मामले की जांच करेंगे।