Corona Death, PTI
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार कम हो रहे हैं। यहां पिछले 24 यहां 10,891 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 16,577 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 295 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इस बात की जानकारी मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 10,891 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 295 लोगों ने अपना दम तोड़ा है। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,52,891 हो गई है, जबकि मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,01,172 हो गई है। इसके अलावा राज्य में आज 16,577 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद महाराष्ट्र में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 55,80,925 हो गई है। फिलहाल राज्य में 1,67,927 एक्टिव मामले हैं। राज्य में आज रिकवरी रेट 95.35% और डेथ रेट 1.73 दर्ज किया गया।

    गौरतलब है कि सोमवार को राज्य में 10,219 मामले मिले थे और 154 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा 21,081 लोग कोरोना से ठीक हुए थे।

    मुंबई में आए 673 नए मामले

    मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटे में 673 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 7 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं 751 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। यहां रिकवरी रेट 95 प्रतिशत दर्ज किया गया।

    बीएमसी के मुताबिक मुंबई में आज 26,992 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। मुंबई में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,13,002 और मृतकों की कुल संख्या 15,073 हो गई है। मुंबई में अभी तक कुल 6,80,009 लोग ठीक हो चुके हैं।

    मुंबई के धारावी में मिले कोरोना के छह नए मामले

    नगर निकाय द्वारा प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के एक दिन बाद मुंबई के धारावी (Dharavi) में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आए। बीएमसी के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के छह नए मामले सामने आने के बाद धारावी में कुल मामले बढ़कर 6,844 हो गए। यहां अब तक कोविड-19 से पीड़ित हुए 6,465 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 20 मरीज उपचाराधीन हैं। धारावी में 31 मई से प्रतिदिन संक्रमण के एक से तीन मामले सामने आ रहे हैं।

    नागपुर में कोरोना कंट्रोल!

    उधर नागपुर जिले (Nagpur District) में प्रशासन ने कोरोना को कंट्रोल में कर लिया है। यहां लगातार कोरोना के मामले घट रहे हैं। जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सिर्फ 8 लोगों की मौत हुई है। जिले में अब तक कुल 4,76,007 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वहीं 8,975 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई हैं।