PTI Photo (File )
PTI Photo (File )

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के ग्राफ में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जिसके बाद एक्टिव मरीजों (Active Patients) की संख्या एक लाख के नीचे आ गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,715 नए मामले सामने आए है, जबकि सिर्फ 165 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं राजधानी मुंबई (Mumbai) में भी कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की गई। इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने दी है।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,715 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल बढ़कर 62,37,755 हो गई है, जबकि अब तक कुल 1,30,918 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7,839 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं और इन सभी को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल यहां 94,745 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।