Unlock 3: Gym and Yoga Center to open from August 5

Loading

मुंबई. राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को रोकने के लिए पिछले 25 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) शुरू है। हालाँकि अब लॉकडाउन में कुछ रियायतों के साथ ढील दी गई है। राज्य में शुरू तालाबंदी से सभी जिम बंद हैं और अभी तक शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई है। इसलिए जिम व्यवसायिकों पर भुखमरी की नौबत आ पड़ी है। इस बीच, ठाकरे सरकार (Thackeray Government) ने जिम शुरू करने का निर्णय लिया है। आपदा मंत्री विजय वडेट्टीवार (Vijay Vadettivar) ने कहा कि, अगले दो दिन में इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। वडेट्टीवार ने कहा कि, सभी शर्तों को पूरा करके राज्य भर में सभी जिम शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। 

गौरतलब है कि, राज्य के सभी जिम व्यवसायिकों ने जिम शुरू करने को लेकर अपनी व्यथा मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) और विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) को सुनाई थी। जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Udhav Thackeray) को पत्र लिखकर राज्य में जिम शुरू करने की मांग की थी।